No Bag Day Activities In Rajasthan माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 20 फरवरी, 2020 को राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान शिक्षा विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं (बिन्दु संख्या 97) के अन्तर्गत सरकारी विद्यालय में शनिवार के दिन No Bag Day रखे जाने और उस दिन कोई अध्ययन कार्य नहीं किए जाने बाबत निर्णय की घोषणा की गई थी इसी  क्रम में इस सत्र : 2023-24 से प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को “बस्ता मुक्त दिवस मनाया जाना है ।, No Bag Day” का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं अन्तर्निहित क्षमताओं को पहचान कर अध्ययन अध्यापन के पारम्परिक तरीकों से इतर सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाना है | No Bag Day शनिवार को विद्यालय समय मे विद्यार्थियों को विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त रख के सर्वागीण विकास करने का दायित्व होगा No Bag Day कौन-कौन सी गतिविधियां आयोजित करवानी है इन सभी के बारे में इस लेख में हम विस्तार से चर्चा करेंगे

नो बैग डे कार्यक्रम समय सारणी

नो बैग डे का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास अंतर्निहित क्षमताओं को पहचान कर अध्ययन अध्यापन के पारंपरिक तरीकों से सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रिया को आनंद दायी बनाना है इसी योजना के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थी स्कूल बैग के बिना विद्यालय आएंगे

Join Telegram

 

No Bag day Thim नो बैग डे थीम

 

Join Telegram
क्रम संख्या शनिवार क्रमांक थीम
1 माह का प्रथम शनिवार राजस्थान को पहचानो
2 माह का द्वितीय शनिवार भाषा कौशल विकास
3 महक का तृतीय शनिवार खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान
4 माह का चतुर्थ शनिवार मैं वैज्ञानिक बनूंगा
5 माह का पंचम शनिवार बालसभा मेरे अपनों के साथ

No Bag day Class Group

 

नो बैग डे के दिन आनंद दायी  तरीके से सीखने सिखाने की प्रक्रिया कक्षावार न हो कर कक्षा समूहवार होगी
क्रम संख्या समूह का नाम कक्षा वर्ग
1 अंकुर कक्षा 1 से 2
2 प्रवेश कक्षा 3 से 5
3 दिशा कक्षा 6 से 8
4 क्षितिज कक्षा 9 से 10
5 उन्नति कक्षा 11 से 12
  • 15 अगस्त, 26 जनवरी व 2 अक्टूबर के अतिरिक्त शिविरा पंचांग में दर्शाए गए / मनाए जाने वाले समस्त उत्सव जयन्तियां सम्मिलित है। वर्तमान सत्र में प्रत्येक शनिवार को “बस्ता मुक्त दिवस ही शिविरा पंचांग में सम्मिलित गतिविधियों / कार्यक्रमों / क्रियाकलापों के आयोजन “No Bag Day” हेतु निर्धारित समय सारिणी में से 40 मिनट का समय निकालकर विद्यालय संचालन के अंतिम समय में आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा 02 अक्टूबर के उत्सव पूर्व की भांति उसी दिन को ही मनाए जाएंगे।
  • सम्पूर्ण सप्ताह (सोमवार से रविवार) के दौरान पड़ने वाले उत्सवों / जयंतियों का विधिवत आयोजन सप्ताह में “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) को समारोहपूर्वक किया जाए, जिसके लिए रूप रेखा का निर्माण एवं पूर्व तैयारी सम्बन्धित शिक्षकों एवं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थियों द्वारा उक्त शनिवार से पूर्व की जाए ।
  • बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने के कारण समस्त बाल सभाएं, मासिक स्टाफ बैठक, अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM). SDMC/SMC की कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक (वर्तमान में प्रतिमाह अमावस्या को आयोज्य), मीना – राजू / गार्गी मंच की बैठक इत्यादि कार्यक्रम भी “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) के अवसर पर आयोजित किया जाए। माह के अंतिम शनिवार को उत्सव / जयन्ती / बाल सभा आयोजित करने के उपरान्त समस्त राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 40 मिनट स्वैच्छिक श्रमदान किया जाएगा।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर तथा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (RSCERT), उदयपुर तथा विभिन्न अभिकरणों इत्यादि एवं विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियो में सृजनात्मक कौशल विकास तथा वैज्ञानिक अभिवृत्ति एवं अभिरूचि विकास के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर शनिवार को ही आयोजित करवाई जाएं ।
  • “बस्ता मुक्त दिवस” (शनिवार) के अवसर पर आयोजित होने वाले उत्सवों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को धान में रखते हुए विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों यथा- खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, निबन्ध – लेखन इत्यादि के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
  •  प्रतिमाह एक बाल सभा में गांधीजी द्वारा प्रतिपादित “बुनियादी शिक्षा की अवधारणा” का ज्ञान विद्यार्थियों को देते हुए पारम्परिक घरेलू कुटीर उद्योग का व्यावहारिक प्रदर्शन करवाया जावे, जैसे मिट्टी के बर्तन या खिलौने बनाना, तकली कातना, चरखे का उपयोग इत्यादि । इस हेतु विद्यालय के आस-पास से आर्टिजन को विद्यालय में आमंत्रित किया जाकर प्रत्यक्ष प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाए।

No Bag Day Memo August 2023

 

[pdf-embedder url=”https://rajteacher.net/wp-content/uploads/2023/07/NBD-Memo-Aug-2023.pdf” title=”NBD Memo Aug 2023″]

No Bag day Activities Important links

 

बस्ता मुक्त दिवस मासिक मेमो August 2023 Click Here
बस्ता मुक्त दिवस मासिक मेमो July 2023 Click Here
No BAG DAY के अंतर्गत विशेष गतिविधियों के संबंध में दिशा-निर्देश Click Here 
No BAG DAY दिशा-निर्देशिका Click Here
Official Notification Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top