RBSE Scrutiny Online Form Class 10 | राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करवाएं, ऑनलाइन आवेदन शुरू
RBSE Scrutiny Online Form Class 10 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10th का परिणाम जारी कर दिया है,परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी को सविक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया है, कक्षा 10 के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 11.06.2023 तक कर सकते है। और इसके बाद 5 दिन तक विलंब शुल्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं में दिए गए अंकों का योग में भिन्नता हो या किसी प्रश्न में अंक न दिए उत्तर पुस्तिका प्रदत्त अंकों में भिन्नता आदि गलतियों की जांच की जाती है Rbse scrutiny online form class 10,class 10 Rbse scrutiny online form , Rechecking form online apply 2023 rbse,rbse rechecking form 2023,rbse 10th board form pdf download
RBSE Scrutiny Online Form 2023 News
RBSE Scrutiny Online Form Class 10 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 का रिजल्ट 2 जून 2023 को घोषित कर दिया है रिजल्ट असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी कॉपियों स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 तक रखी गई है। और इसके बाद 16 जून 2023 तक विलंब शुल्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
RBSE Scrutiny Online Form 2023 Kya Hai
RBSE Scrutiny Form 2023 Application Fee
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा RBSE Scrutiny Online Form Class 10 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रति विषय ₹300 रखा गया है इसके पश्चात विलंब शुल्क के साथ ₹300 अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा बिना विलंब शुल्क भी भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 जून 2023 तक रखी गई है। और इसके बाद 16 जून 2023 तक विलंब शुल्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , तो उसे अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क के साथ ही ई मित्र सेवा चार्ज 26 का अलग से भुगतान करना होगा
How to Apply RBSE 10 Class Scrutiny Online Form 2023
RBSE Scrutiny Online Form 10 Class, राजस्थान आरबीएसई स्कूटनी ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरे , के लिए आवेदन कैसे करें| RBSE Scrutiny Online Form ऑनलाइन आयोजन फॉर्म अभ्यार्थी अपने पास की ई-मित्र केंद्र पर जाकर एवर करता है, राजस्थान बोर्ड स्कूटनी ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई नहीं है
- सबसे पहले अभ्यार्थी को ऑफिशल वेबसाइट bseronline.in पर जाना है
- इसके पश्चात होम पेज पर scrutiny 2023 टैब दिखाई देगी वहां पर क्लिक करें
- इसके पश्चात होम पेज पर First time user New registration बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन या लॉगिन पेज पर जाना है
- इसके पश्चात जो विद्यार्थी पहली बार आवेदन कर रहे हैं वे New Registration पर क्लिक करें
- इसके पश्चात पूछी गई समझ जानकारी बनी है और ईमेल और मोबाइल नंबर सही भरे
- इसके पश्चात ईमेल और मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी सबमिट करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन बटन कर के लिए करना है
- इसके पश्चात विद्यार्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजे जाएंगे इस यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगइन करना है
- इसकी पहचान लॉगइन करना है लोगिन करने के पश्चात एक नया पहचान ने दिखाई देगा वहां पर सभी विषयों की सूची होगी उन विषयों को चयन करें जिसकी आप डिटेल को भी यही स्कूटनी करवाना चाहते हैं और सेव पर क्लिक कर दें
- इसके पश्चात फीस का भुगतान करना है स्कूटनी की स्थिति जानने के लिए विद्यार्थी को 10 दिन के अंदर एक और यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा वहां से रिटोटलिंग स्कूटनी की स्थिति देख सकते हैं
RBSE Scrutiny 10 Class Online Form 2023 Important Links
RBSE Scrutiny Online Application form Last Date | 11 Jun 2023 |
RBSE Scrutiny Online Application form Last Date with late fee | 16 Jun 2023 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |