Rajasthan RTE School Admission Form 2023 ,Rajasthan Rte Pri Primary Admission 2023 शैक्षिक सत्र 2022 के लिए गैर सरकारी विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षाओं में निशुल्क प्रवेश के संबंध में राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर उपलब्ध है राजस्थान में प्री प्राइमरी आरटीई के तहत स्कूल एडमिशन 2032-23 के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है आरटीई स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से प्रारंभ होंगे जो कि 13 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे आरटीई प्रवेश 2023 प्रवेश तिथि आयु सीमा आदि की जानकारी नीचे दी गई है आरटीई एडमिशन 2023 के तहत जो विद्यार्थी प्री प्राइमरी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट नीचे उपलब्ध करवा दिया Rte Rajasthan Online Form 2022-23,How To Fill Rte Form Online 2022 Rajasthan,Rte Admission 2023-24 Rajasthan Last Date,Rte Online,Psp Portal School Login,Rte Rajasthan Admission 20223-24 Online Date, Rajasthan School Admission Form 2022-23,राजस्थान RTE अधिनियम, 2009 के अंतर्गत गैर सरकारी (Private) विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नि:शुल्क सीट्स पर प्रवेश (सत्र 2022-23) हेतु लॉटरी व मेरिट लिस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है आपके बच्चे का नंबर आया या नहीं, आप निचे दिए गए लिंक से मेरिट लिस्ट एवं परिणाम चेक कर सकते हैं ।
Rajasthan Rte Pri Primary Admission 2023
Rajasthan RTE Admission Form 2023
Rajasthan RTE School Admission Form 2023,आरटीई राजस्थान ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2023 के लिए आरटीआई के तहत ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से प्रारंभ होंगे अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना मैं दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2023 है इसके पश्चात अभिभावकों के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा ऑनलाइन रिपोर्टिंग 15 फरवरी से प्रारंभ होगी जो कि 17 फरवरी तक की जा सकती है आरटीई पोर्टल द्वारा उपलब्ध आर्टिस्ट पर चयन करना 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा,लॉटरी प्रक्रिया उपरांत आवेदन कर्ता द्वारा किसी एक विद्यालय में रिपोर्टिंग की जाएगी तथा विद्यालय द्वारा दस्तावेजों की जांच लॉटरी वरीयता क्रम के आधार पर की जानी है
RTE School Admission form 2023 Age Limit
आरटीई में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी. प्रवेश हेतु आयु नीचे टेबल में बताई हुई है
क्रम संख्या | कक्षा का नाम | प्रवेश हेतु आयु |
1 | Pri Primary 3(PP 3) | 3 वर्ष या उससे अधिक परंतु 4 वर्ष से कम |
2 | Pri Primary 4(PP 4) | 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम |
3 | Pri Primary 5(PP 5) | चार वर्षों चलना या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम |
Rajasthan RTE Online Admission Eligibility
- गैर सरकारी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश हेतु बालक दुर्बल वर्गी या असुविधा ग्रस्त समय से संबंधित होना चाहिए दुर्बल वर्ग में वे बालक सम्मिलित हैं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹250000 या उससे से कम है ऐसे ही जागृत समूह में अनुसूचित जाति के बालक अनुसूचित जनजाति के बालक नाथ बालक एचआईवी कैंसर से प्रभावित माता-पिता संरक्षक के बालक विधवा के बालक निशक्तजन बालक ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम बीपीएल सूची में है तथा पिछड़े वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹50000 से कम है
- बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास की परी क्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए किसी भी स्थिति में विद्यालय से संबंधित शहरी निकाय या ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक बालिका उच्च विद्यालय में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे
- बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समुदाय से संबंधित होना चाहिए, दुर्बल वर्ग के अंतर्गत ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या उससे कम है
- असुविधा ग्रस्त समूह-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ बालक, एचआईवी या कैंसर से प्रभावित बालक के माता पिता, पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपैया या उस से कम है,BPL सूची में सम्मिलित बालक के अभिभावक
RTE Rajasthan School Admission form 2023 After documents
Rajasthan RTE School Admission Form 2023 ,राजस्थान प्री प्राइमरी आरटीई 2023 प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी है
- माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (विद्यार्थी और माता-पिता दोनों का)
- आयु प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय का प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
- BPL कार्ड
How To Apply Rajasthan RTE School Admission Form 2023
राजस्थान आठवीं प्री प्राइमरी स्कूल एडमिशन 2022 23 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई हुई है नीचे बताई हुई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आरटीई प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट rajpsp.ni को ओपन कर लेना है
- इसके पश्चात आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन का लिंग दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें
- इसके पश्चात पूछी गई संबंधित सभी जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट को सोलंकर फॉर्म सबमिट कर दे
- आवेदन में बालक के आधार नंबर आधार पंजीयन नंबर मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना अनिवार्य है
- अभिभावक निशुल्क विद्यालय में प्रवेश के लिए अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकता है
- इसके पश्चात समिति क्लिक करें आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले
How to Check RTE Lottery Result 2023
राजस्थान RTE अधिनियम, 2009 के अंतर्गत गैर सरकारी (Private) विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नि:शुल्क सीट्स पर प्रवेश (सत्र 2022-23) हेतु लॉटरी व मेरिट लिस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है ,आप नीचे बताइए स्टेप्स को फॉलो करें आरटीई प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट देख सकते हैं
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करना है
- इसके पश्चात आपको अपने जिले एवं ब्लॉक का चयन करें केपचा फील कर देना है
- इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
- इसके पश्चात आपके सामने अलग-अलग स्कूलों की लिस्ट दिखाई देगी
- आपने जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है उसी स्कूल में पर क्लिक करें
- क्लिक करने के पश्चात आपको मेरिट लिस्ट दिखाई देगी
- अब आप मेरिट लिस्ट में अभ्यार्थी का नाम देख सकते हैं और मेरिट लिस्ट की प्रिंट आउट निकालले
RTE School Admission Form Important Date
RTE Rajasthan School Admission form 2023 Start | 06-02-2023 |
RTE Lottery Result Date | 15-02-2023 |
RTE Lottery Result 2023 | CLICK HERE |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |