वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन, Teacher APAR Kaise Bhare 2021-22

राजस्थान में शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिक और अधिकारियों को अपना वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन है शाला दर्पण के स्टाफ मॉड्यूल के माध्यम से भरा जाना है, इस वर्ष शाला दर्पण के स्टाफ कार्नर पर कुछ परिवर्तन अपडेट किए गए हैं, शाला दर्पण के स्टाफ कार्नर के माध्यम से प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापकों अपना वार्षिक कार्य प्रतिवेदन Apar 29 अगस्त 2022 से भर सकते हैं, शेष लोक सेवा के 31 अगस्त 2022 से एपीएआर की प्रविष्टि, शाला दर्पण के स्टाफ लॉगिन के माध्यम से, इसके अतिरिक्त राज्य सेवा के समस्त अधिकारी और कर्मचारी कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन राज का सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन भरना है, इसे आर्टिकल के माध्यम से हम शाला दर्पण के स्टाफ लॉगइन के माध्यम से एपीआर भरने की प्रक्रिया जानने की कोशिश करेंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें

Join Telegram

 

शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल के एपीआर मॉडल से एपीआर कैसे भरें।

वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन शाला दर्पण स्टाफ विंडो से ऑनलाइन बनने की प्रक्रिया के लिए

 

  • सबसे पहले हमें शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसके पश्चात उसे नीचे स्कॉलर करेंगे नीचे की स्कॉलर करने के पश्चात हमें स्टाफ विंड लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है
  • अबे स्टाफ लॉगइन यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन कर लेना है
  • लॉगइन होने के पश्चात थ्री लाइन पर क्लिक करना है अलग से टेब दिखाई देगी जिसमें APAR टैब पर क्लिक करना है
  • APAR Teb पर क्लिक करने के पश्चात एपीआर डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएग
  • APAR Dashboard  मे :- (i)  स्टाफ बेसिक इन्फॉर्मेशन प्रदर्शित होगी जैसे :-  नाम, एम्प्लोयी आईडी, मोबाइल नम्बर, लिंग, जन्म तिथि, पोस्ट, विषय, पिता का नाम तथा सेवानिवृत्ती तिथि आदि ।(ii) Quick Shortcuts tab  में निम्न टैब प्रदर्शित होंगे :-
  • ★Click To fill /Edit new APAR★★Pending APAR★★★Filled APAR

    ★★★★View APAR Status

     

  •   Please click on above tabs to view detailed information से तात्पर्य ऊपर दिए गए टैब में प्रथम टैब Click To fill/ Edit APAR  टैब पर क्लिक कर अपनी APAR निम्न प्रकार भरते हैं :-
    ◆ लोकसेवक का प्रकार :-
    √ तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी श्रंखला के शैक्षिक कार्मिक
    √ व्याख्याता/ प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य
    √ कार्यालय में कार्यरत शैक्षिक कार्मिक
    संबंधित लोकसेवक का प्रकार √ करें।
    ◆ From date :-01/07/2021 To date 30/06/2022 भरें
    नोट:- Leave :- 15 दिन से अधिक अवकाश है तो भरें ।
    ◆ APAR :- APAR की प्रविष्टि की जानी है
    ◆ Form type :- अधीनस्थ सेवा, राज्यसेवा जो भी उपयुक्त का चयन करें ।
    ◆ Posting place पदस्थापन स्थान का चयन करें अंत मे सेव करें।
  • सेव करने के बाद सभी एंट्री सही होने पर
    Creat APAR Application पर क्लिक करें ।
  • Choose Officers :- वरिष्ठ अध्यापकों के लिए ऑफिसर का चयन-
    1.Reporting officer-संस्था प्रधान
    2.Reviewing officer- मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी
    3.Accepting officer- संयुक्त निदेशक संभाग का चयन By shala darpan nic id, Employee ID, Mobile number या By Post सर्च कर सेलेक्ट करें ओर अलग अलग सेव करें ।अधिकारियों का चयन सही होने के बाद
  • Forward for officers approval पर क्लिक कर ओटीपी द्वारा अप्रूव करें ।नोट ★➡  एक बार APAR भरने के बाद  अन्य जानकारी जैसे :- Pending APAR, Filled APAR, View APAR Status आदि की स्तिथि जान सकते हैं ।
  •  Reporting officer द्वारा करणीय कार्य :-
    स्वयं की स्टाफ विंडो लॉगइन कर APAR > APAR DASHBOARD > REQUEST FOR APAR ASSESSMENT पर क्लिक कर भरी गई एपीआर की लिस्ट प्रदर्शित होगी जिसमें एक्शन बटन पर क्लिक कर कंफर्म ऑफिसर पर क्लिक करने पर एपीआर अगला भाग भरने के लिए तैयार हो जाएगी ।

    ★➡️ नोट :- यदि भरी गई एपीएआर में कोई त्रुटि है तो उसे आवश्यक कारण चुनकर रिजेक्ट कर सकते हैं ।

  •   Employee staff Windows से स्टाफ विंडो लॉगिन कर APAR > APAR DASHBOARD > Click to fill/Edit APAR पर क्लिक कर Fill application पर क्लिक कर
    ★नामांकन
    ★परीक्षा परिणाम
    ★शैक्षणिक उपलब्धि
    ★प्रशिक्षण
    ★विशेष कार्य
    ★स्वास्थ्य परीक्षण
    ★स्थावर संपत्ति भरकर सबमिट करते हैं ।
  • Preview पर क्लिक कर भरा गया फॉर्म जांच कर
    Lock and forward application पर क्लिक कर ओटीपी द्वारा भरे हुए एपीआर को फॉरवर्ड करते हैं
  • Reporting officer द्वारा करणीय कार्य :-स्वयं की स्टाफ विंडो लॉगइन कर APAR > APAR DASHBOARD > PENDING APAR FOR ASSESSMENT पर क्लिक कर भरी गई एपीआर का मूल्यांकन भरकर Submit preview करते हैं तथा ओटीपी द्वारा फॉरवर्ड करते हैं ।
Annual Performance Appraisal Report 2021-22 Video
 

 

Join Telegram

 

Important Links 

APARl kaise Bhre User Manual 2021-22  Click Here 
शाला दर्पण पोर्टल पर APAR/ACR भरने बाबत ऑर्डर
Click Here 
वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन बनने की संपूर्ण प्रोसेस Click Here 
Join Telegram Group Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top