Taf Kaise Bhare 2023-24,Shikshak Mulyankan Prapatra Kaise Bhare, शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र कैसे भरें 2023 वार्षिक कार्य योजना एवं बजट द्वारा अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र राज्य  में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के समस्त शिक्षकों संस्था प्रधानों के कार्यों का स्व मूल्यांकन शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों व चुनौतियों के आकलन एवं शिक्षक प्रशिक्षण ओं का डेटाबेस गत वर्षो की भांति तैयार किए जाने के लिए शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाता है शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के समस्त शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों द्वारा वर्ष में दो बार भरा जाता है शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र शिक्षकों को संस्था प्रधानों द्वारा  स्वयं की स्टाफ लॉगइन दुवारा शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन भरा जाता है, शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र सत्र 2023-24 में कुल 2 बार छ: माही आधार पर भरा जाना है प्रथम 6 माह (1 जनवरी से 30 जून) तथा द्वितीय छ: माही (1 जुलाई से 31दिसंबर आधार) पर सूचनाएं इंद्राज की जाती है शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र नहीं बनने वाले शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों का वेतन वर्दी लागू नहीं करने के संबंध में संस्था प्रधान व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होते है

Join Telegram

 शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र 2023-24,Taf Kaise Bhare

Taf Kaise Bhare 2023-24,Shikshak Mulyankan Prapatra Kaise Bhare शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रथम  छ माही  जनवरी से जून  2023 के ऑनलाइन अपलोड होना प्रारंभ हो चुके हैं सत्र 2023 24 शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र टेप के अंतर्गत राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के कक्षा 1 से 12 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के संस्था प्रधानों के कार्यों का मूल्यांकन शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों के आकलन शिक्षक प्रश्नों का डेटाबेस तैयार किया जाता है,शाला दर्पण पोर्टल पर नवीनतम ऑनलाइन मौजूद स्टाफ लॉगिन पर प्रारंभ कर दिया गया  प्रत्येक शिक्षक एवं संस्था प्रधान शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र केवल ऑनलाइन रूम में भरा जाना है जो कि शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ऑनलाइन स्टाफ कार्नर के अंतर्गत स्टाफ लॉगिन द्वारा भरा जाएगा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रथम छ माही सत्र 2023-24 का 23 अगस्त 2023 से भरा जा रहा है

प्रथम छ:माही शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र  2023-24 समय सारणी

Taf Kaise Bhare 2023-24,Shikshak Mulyankan Prapatra Shaladarpan se Kaise Bhare प्रत्येक शिक्षकों संस्था प्रधान के द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाना है प्रथम छ:माही जनवरी से जून 2023 में संपादित कार्यों को सम्मिलित करते हुए शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अपलोड किया जाएगा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र की समय अवधि निम्नानुसार रहेगी शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रथम छ:माही का भरने की समय सारणी नीचे दिए गई है जिसमें संबंधित कार्मिक निर्धारित समयावधि में अपना शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र स्टाफ लॉगइन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन पर आ जाना है
शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरने वाले कार्मिक निर्धारित समय अवधि
प्रारंभिक शिक्षा के समस्त लेवल-1,2 शिक्षक एवं संस्था प्रधान 23 अगस्त  2023 से  31 अगस्त  2023
माध्यमिक  शिक्षा के समस्त लेवल-1 लेवल -2 एवं समस्त वरिष्ठ अध्यापक 01 सितम्बर  2023 से  11 सितम्बर  2023
माध्यमिक  शिक्षा के समस्त व्याख्याता, संस्था प्रधान, मॉडल विद्यालय के शिक्षक व संस्था प्रधान 12 सितम्बर  2023 से  20 सितम्बर  2023

 

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र कैसे भरे

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत स्टाफ लॉगिन पर लॉग इन कर लेना है TAF 2023 प्रथम  छमाही भरने के लिए थ्री डॉट पर क्लिक करे गे जहा पे Form टेब पे क्लिक करे Taf 2023 Part I टेब पर क्लिक करे इसके पश्चात आपके सामने शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरने हेतु कार्मिका नाम दिखाई देगा विद्यालय का नाम दिखाई देगा इसे नीचे स्कॉरल करे , शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र तिन पार्ट मे भरना है

Join Telegram
  • भाग -1 यहां पर सबसे पहले आपको वर्तमान वर्ष में पढ़ाई जाने वाली कक्षा विषय जो विद्यालय लॉगिन से सत्र 2021-22 में मैपिंग किए हुए हैं वह प्रदर्शित होंगे विगत 6 माह में शिक्षक की भौतिक उपस्थिति हमें भरनी होगी इसके पश्चात अपने कार्य निष्पादन के नीचे दिए गए मापदंडों के अनुसार1 से 5 तक रेटिंग प्रदान करनी होगी
  • भाग –2 शिक्षक के द्वारा शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने में महसूस की जाने वाली चुनौतियां किन्हीं तीन बेहद कटी कठिन चुनौतियों को घटते क्रम में वरीयता प्रदान करें इसी तरीके से शिक्षक द्वारा जिन प्रश्नों की आवश्यकता महसूस की जा रही है किन्ही तीन आवश्यकता वाले प्रश्नों को घटते क्रम में वरीयता प्रदान करें  शिक्षक संस्था प्रधान द्वारा स्वम के कार्य में किया गया योगदान प्राप्त पुरस्कार संबंधित कॉलम में टिक करना होगा और सेव कर दे
  • भाग -3 शिक्षक संस्था प्रधान की प्रशिक्षण संबंधित सूचना यह भाग 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक जिन प्रशिक्षण कार्यशाला में जिस भूमिका में भाग लिया है उसका विवरण भरना होगा इसके पश्चात सबमिट कर दे तीनों भाग भरने के पश्चात

 

Shikshak Mulyankan Prapatra Kaise Bhare 2024

 

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने के उपरांत नियंत्रण अधिकारी द्वारा टिप्पणी किए जाने के बाद प्रिंट ऑप्शन प्रदर्शित हो जाएगा जिस पर क्लिक करके भरा हुआ शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रिंट कर लेंगे तथा अपने स्वयं के रिकॉर्ड हैतू संधारित कर ले

मूल्यांकन प्रपत्र पर टिप्पणी करने हेतु मनोनीत नियंत्रण अधिकारी

  • पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के अधीन सभी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के संस्था प्रधानों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र पर जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी से उनके पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के का नियंत्रण अधिकारी के रूप में संबंधित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र पर टिपणी करे गे 
  • पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने की स्थिति में नियंत्रण अधिकारी एवं उनके अधीन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में स्वम विद्यालय के शिक्षकों के मूल्यांकन प्रपत्र पर तदनुसार टिप्पणी करेंगे

 

Shikshak Mulyankan Prapatra दिशा निर्देश
CILCK HERE
Shikshak Mulyankan Prapatra Offical Order CLICK HERE
Shikshak Mulyankan Prapatra Direct Link  CLICK HERE
Join Telegram  CLICK HERE

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top