Rajasthan Rte Admission 2023-24,Application Form,Last Date शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए गैर सरकारी विद्यालय में आरटीआई आवेदन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए नए सत्र में  ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 से प्रारंभ होंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 है आरटीई प्रवेश के लिए संबंधित अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं  Rte Admission में पहली बार निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी के साथ 3 प्लस से पहली कक्षा तक के एक साथ प्रवेश होगा जो स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर उपलब्ध है राजस्थान में आरटीई के तहत स्कूल एडमिशन के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाते है, सत्र 2023-24 में RTE के तहत P3,P4,P5 कक्षा 1 में प्रवेश होंगे आरटीई प्रवेश 2023   प्रवेश तिथि आयु सीमा आदि की जानकारी नीचे दी गई है इस महीने के अंत तक आरटीई प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी आरटीई के तहत ए प्रवेश प्रारंभ होने के पश्चात आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा Rte Rajasthan Online Form 2023-24,How To Fill Rte Form Online 2023 Rajasthan,Rte Admission 2023-24 Rajasthan Last Date,Rte Online, 

Join Telegram

Rajasthan Rte Online Form 2023-24 Kab Shuru Honge

Rajasthan RTE School Admission Form 2023-24 ,निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों की पालना में प्रत्येक निजी विद्यालय को अपने विद्यालय की एंट्री लेवल कक्षा मैं उस कक्षा में में प्रविष्टि कुल बालकों की संख्या के 25% की सीमा तक दुर्बल और आगे एवं सुविधा गर्स्त  समूह के बालकों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा हेतु प्रवेश देना है इसके लिए उन्हें निर्धारित समय अनुसार(ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 से प्रारंभ होंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2023 है,अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अहम दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात 20 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण किया जाएगाएंट्री लेवल कक्षा PP3/PP4/PP5 कक्षा 1 मे आरटीआई में प्रवेश लेना अनिवार्य है नवीन प्रवेश इस बालक बालिकाओं में से निशुल्क सीट्स पर अध्ययनरत बालक बालिकाओं की संख्या 25% से अधिक नहीं हो Rajasthan School Admission Form 2022-23, Rte Online Form 2023-24,Rte Online Form 2023, Rte Admission Rajasthan,Rte Admission 2023-24 Age limit
 
Rajasthan Rte Admission 2023-24
 

Rajasthan Rte Online Form 2023

RTE Rajasthan Admission 2023-24 कोई भी अभिभावक अपने केचमेंट एरिया के एक गैर सरकारी विद्यालय में निशुल्क शीट्स पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है लेकिन यदि कोई विद्यालय केवल लड़कों अथवा केवल लड़कियों के लिए संचालित है उनमें क्रमशः केवल लड़कों और लड़कियों का ही प्रवेश संभव है अभिभावक कंप्यूटर के माध्यम से प्राइवेट स्कूल पोर्टल का लक्ष्य एस कर आवेदन कर सकते हैं अभिभावकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी दी गई है अभिभावक गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप डाउनलोड करें ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात अभिभावकों को आवेदन में 5 निजी स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं इस बार पांचवी स्कूल में प्रवेश की वरीयता भी दी जाएगी या प्रवेश के लिए इनमें से कौन सी स्कूल को प्रथम वरीयता पता रखना चाहता है स्कूल को दूसरी और तीसरी चौथी पांचवी तक रखना चाहता है लॉटरी प्रक्रिया उपरांत आवेदन कर्ता द्वारा किसी एक विद्यालय में रिपोर्टिंग की जाएगी तथा विद्यालय द्वारा दस्तावेजों की जांच लॉटरी वरीयता क्रम के आधार पर की जानी है  Rte Rajasthan Admission 20223-24 Online Date,RTE Admission Rajasthan

RTE School Admission form 2023 Age Limit

Rte Admission 2023-24 Age limit आरटीई में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु की गणना  31 मार्च 2023  के आधार पर की जाएगी. प्रवेश हेतु आयु नीचे टेबल में बताई हुई है,आयु की गणना 31 मार्च 2023 को आधार मान के की जाएगी
 
क्रम संख्या कक्षा  प्रवेश हेतु आयु
1 Pri Primary 3(PP3+) 3 वर्ष या उससे अधिक परंतु 4 वर्ष से कम
2 Pri Primary 4(PP4+) 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम
3 Pri Primary 5(PP5+) 4 वर्ष 6 माह  या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम
4 FIRST 5 वर्ष या उससे अधिक परंतु 7 वर्ष से कम

RTE School Admission 2023

 

क्रम संख्या कक्षा  स : शुल्क बालकों की संख्या प्रवेश हेतु आयु
1 PP3+ समस्त नवप्रवेषित +स : शुल्क बालक समस्त नवप्रवेषित स : शुल्क बालक का 25 %
2 PP4+ पी 3 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक पी 3 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक का 25 %
3 PP5+ पी 4 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक पी 4 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक का 25 %
4 FIRST पी 5 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक पी 5 से  क्रमोन्नत, +नवप्रवेषित बालक का 25 % 

Rajasthan RTE Online Admission Eligibility

 

 – आरटीई अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क सीट पर प्रवेश के लिए बालकों की पात्रता की शर्त निम्नानुसार है
  • गैर सरकारी विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश हेतु बालक दुर्बल वर्गी या असुविधा ग्रस्त समय से संबंधित होना चाहिए दुर्बल वर्ग में वे बालक सम्मिलित हैं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹250000 या उससे से कम है ऐसे ही जागृत समूह में अनुसूचित जाति के बालक अनुसूचित जनजाति के बालक नाथ बालक एचआईवी कैंसर से प्रभावित  माता-पिता संरक्षक के बालक विधवा के बालक निशक्तजन बालक ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम बीपीएल सूची में है तथा पिछड़े वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹50000 से कम है
  • बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास की परी क्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए किसी भी स्थिति में विद्यालय से संबंधित शहरी निकाय या ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक बालिका उच्च विद्यालय में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे
  • बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समुदाय से संबंधित होना चाहिए, दुर्बल वर्ग के अंतर्गत ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या उससे कम है
  • असुविधा ग्रस्त समूह-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ बालक, एचआईवी या कैंसर से प्रभावित बालक के माता पिता, पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपैया या उस से कम है,BPL सूची में सम्मिलित बालक के अभिभावक

RTE Rajasthan School Admission form 2023 After documents 

Rajasthan RTE School Admission Form 2023 ,राजस्थान आरटीई 2023 प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी  है

Join Telegram
  • माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (विद्यार्थी और माता-पिता दोनों का)
  • आयु प्रमाण 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL कार्ड

निशुल्क प्रवेश हेतु निवास प्रमाण पत्र-बालक\ अभिभावक के निवास के संबंध में संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा, निवास के संबंध में बालक\ अभिभावक के अन्य वैधानिक दस्तावेजों के रूप में राशन कार्ड\ आधार कार्ड\ मतदाता पहचान पत्र\ ड्राइविंग लाइसेंस\ बिजली का बिल या पानी का विलय 6 माह से पुराना नहीं हो भी मान्य होंगे निवास के प्रमाण के रूप में इनमें से जो भी दस्तावेज दिया जा रहा है उसमें ग्राम\ वार्ड का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है

RTE Admission 2023-24 Time Frame

 

क्रम संख्या विवरण \गतिविधि

टाइमफ्रेम 

1 अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना वे दस्तावेज अपलोड करना  29 मार्च 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक
2 ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना 20 अप्रैल 2023 तक
3 अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना   20 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक
4 विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करना 20 अप्रैल 2023 से 9 मई 2023 तक
5 अभिभावकों द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 20 अप्रैल 2023 से 14 मई 2023 तक

How To Apply Rajasthan RTE Admission Form 2023

राजस्थान आरटीई में कक्षा PP3/PP4/PP5\ कक्षा 1 स्कूल एडमिशन 2023 24 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई हुई है नीचे बताई हुई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप Rte online form हेतु आवेदन कर सकते हैं,ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभिभावक ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें

  •  सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट  rajpsp.ni को ओपन कर लेना है
  • इसके पश्चात आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन का लिंग दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें
  •  इसके पश्चात पूछी गई संबंधित सभी जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट को सोलंकर फॉर्म सबमिट कर दे
  • आवेदन में बालक के आधार नंबर आधार पंजीयन नंबर मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना अनिवार्य है 
  • अभिभावक निशुल्क विद्यालय में प्रवेश के लिए अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकता है
  • इसके पश्चात समिति क्लिक करें आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले 

RTE School Admission Form Important Date

 

Rajasthan RTE Online form Start Date 29 March 2023

Rte Admission 2023-24 rajasthan last date

10-04-2023 

RTE Admission 2023-24 Time Frame

Click Here
Apply Online Click  here
Official Notification Click Here

FAQ

What is RTE Admission quota in Rajasthan?

आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023-24 राजस्थान के कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त शिक्षा के लिए राजस्थान के निजी स्कूलों में 25% सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा

How to apply for RTE Rajasthan?

Rajasthan Rte ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है

What is Rte Admission 2023-24 rajasthan last date

Rajasthan Rte Admission 2023-24 ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 से प्रारंभ होंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top