गार्गी पुरस्कार योजना योजना 2022-23

गार्गी पुरस्कार पाने के लिए आवेदन कैसे करें

 

Join Telegram

 

 बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी पुरस्कार  2022 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाने प्रारंभ कर दिए हैं 2 वर्ष पश्चात प्रदेश की ढाई लाख बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार मिलेगा गार्गी पुरस्कार के लिए 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं यह योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |

 

Join Telegram
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।शाला दर्पण पर आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी के लिए ध्यान से पढ़ें एवं लिंक सबसे अंत में दिया हुआ है वहां पर जाकर क्लिक करके सीधा भी आवेदन कर सकते हैं

Gargi puraskar Apllication 2022-23

 

gargi puraskar 2022 online form,gargi puraskar 2022 documents,gargi puraskar 2023 last date,gargi puraskar official website,gargi puraskar shala darpan, गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोतसाह पुरस्कार वर्ष 2022 23 से ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर प्रारंभ कर दिए हैं ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध में आदेश जारी किया है गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोतसाह पुरस्कार वर्ष 2022 23 ऑनलाइन आवेदन 23 नवंबर 2022 से प्रारंभ कर दिए हैं,जो कि 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे

 

Gargi puraskar Yojan eligibility

 

 

Gargi puraskar 2022 official website,Gargi puraskar 2022 online form last date,Gargi puraskar 2023,Gargi puraskar 2022 documents,Gargi puraskar shala darpan,गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 rajasthan last date बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 2022 last date

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10 प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, एवं कक्षा दसवीं व्यवसाय शिक्षा परीक्षा 2022 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 63063 बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2022 में कक्षा 11 में राज्य में स्थित विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत है को गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त ₹3000 दिए जाने के लिए ऑनलाइन आयोजन भरवाए जा रहे हैं
  •  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं प्रवेशिका परीक्षा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल एवं कक्षा दसवीं व्यवसाय शिक्षा परीक्षा 2021 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 80500 66 बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2022 में कक्षा  12 में राज्य में स्थित विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त 3000 दिए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 12 वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल परीक्षा 2022 में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 108292 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन( 5000) से लाभान्वित करवाए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे

How To Apply Gargi Puraskar Yojana 2022-23 गार्गी पुरस्कार हेतु आवेदन कैसे करें

1. गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले हमें शाला दर्पण पर लॉग इन कर लेना है स्कूल लॉगिन नहीं करना है वहां पर आपको नीचे एक टैब दिखाई देगी बालिका प्रोत्साहन बालिका प्रोत्साहन पर क्लिक करना है सबसे पहले हमें

 

 

2.अब नई विंडो ओपन होगी जिसमें गार्गी पुरुस्कार पर क्लिक करते हैं।

3. स्क्रोल करने पर नीचे आवेदन करें पर क्लिक करें।

 

 

4. अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें गार्गी पुरस्कार आवेदन करें पर क्लिक करने पर निम्न जानकारी भरें :-

  • प्रथम क़िस्त का आवेदन किया है एवं उसका अनुमोदन हो चूका है।
  • पूर्व में प्रथम क़िस्त के लिए आवेदन नहीं किया है एवं केवल द्वितीय क़िस्त में आवेदन करना चाहते है ।
  • दोनों में से जिसके भी लिए छात्रा पात्र है पर टिक √ करें।
  • छात्रा का नाम :- माता का नाम :-
  • सत्र 2019-20 में 10वीं कक्षा के रोल नम्बर :-
  • मोबाइल नम्बर :- ईमेल एड्रेस:-
  • आदि लिखकर ।
  • प्रमाणीकरण करें पर क्लिक करें
  •  

5.Aadhar/Janadhar number भरकर प्रमाणीकरण करें

6.वर्तमान में अध्ययनरत वद्यालय का विवरण भरें

  • स्कूल के प्रकार का चयन करें :-
  • जिला का चयन करें :- ब्लॉक का चयन करें:-
  • स्कूल का चयन करें :-
  • प्रमाणीकरण करें ।

7. छात्रा का बैंक विवरण भरें :- प्रमाणीकरण करें

8. फाइनल सबमिट करें ।

9.फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करें।

👉👉नोट :- ऑनलाइन आवेदन के समय, आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी होना आवश्यक है –

यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XIIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है, तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।

👉 रद्द किए गए चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।

👉 आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का आधार अथवा जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |

👉 यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक आधार अथवा जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार अथवा जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें

👉इसी प्रकार आपके पास आवेदन के समय अभ्यर्थी का बैंक खाता विवरण हो | यह आवश्यक है की बैंक खाता अभ्यर्थी के नाम से ही हो |

👉 अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

 

Gargi puraskar Application start 23 November 2022
Gargi puraskar Application Last Date 31 December 2022
Gargi puraskar 2022 official website Click Here
Join Telegram Group
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top